नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में खेलेगी। टीम ट्रेनिंग शुरू कर चुकी हैं। कप्तान संजू सैमसन सोमवार से पहले तक कैंप का हिस्सा थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार शाम जैसे ही वह जयपुर पहुंचे बिना आराम किए, बिना कपड़े बदले और बिना होटल में चेकइन किए यह खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गया
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे महज एक घंटे के अंदर वह एयरपोर्ट से ट्रेनिंग करने पहुंचे। वीडियो में दिखा कि संजू सैमसन शाम 6:20 बजे पर एयरपोर्ट पर उतरे। साढ़े छह बजे वह एयरपोर्ट से बाहर निकले।
संजू सैमसन यहां से गाड़ी में बैठे और शाम सात बजकर चार मिनट पर सवाई मान सिंह स्टेडियम पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पहले कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात की और फिर अपने कपड़े बदले। वह ट्रेनिंग किट में नजर आए। शाम साढ़े सात बजे पर वह मैदान पर थे और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से गले मिले। द्रविड़ व्हीलचेयर पर थे। इस तरह सैमसन एयरपोर्ट से सीधा स्टेडियम पहुंच गए।
पिछले महीने संजू सैमसन की अंगुली की सर्जरी हुई थी। सैमसन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे थे और अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह अभी विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। अगर सैमसन फिट नहीं होते हैं तो ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग का विकल्प चुना जा सकता है। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में भी जुरेल ने सैमसन की जगह विकेटकीपिंग की थी। बल्लेबाजी करते समय जोफ्रा आर्चर की गेंद पर संजू सैमसन की अंगुली में चोट लग गई थी।