देवास। नोएडा में 17 से 26 मार्च 2025 तक खेली गई साउथ एशियन सॉफ्टटेनिस चैंपियनशिप में देवास के प्रतिभाशाली खिलाडि़यों ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक जीते। विजेता खिलाड़ियों ने आज खेल संचालक राकेश कुमार गुप्ता से मुलाकात की एवं उन्हें अपने मेडल और प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मध्य प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुदेश संगते भी मौजूद थे।
मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि टीम इवेंट्स मुकाबलो में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता। साथ ही जय मीणा ने सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक,आध्या तिवारी ने डबल्स व मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक तथा योगेश चौधरी ने डबल्स में स्वर्ण पदक, अभिषेक सिंह परिहार व यशपालसिंह पवार ने डबल्स में कांस्य पदक राजवीर नागर, व निपुण सांगते ने सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता। खिलाडि़यों की इस गौरवशाली जीत पर मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ की अध्यक्ष श्रीमती गौरीसिंह, देवास शाजापुर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव,देविप्रा के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, संघ की उपाध्यक्ष डॉ समीरा नईम, जिला अध्यक्ष महेश चौहान, राधेश्याम सोलंकी, श्रीकांत उपाध्याय, प्रयास गौतम, गौरव कदम, मनीष जायसवाल, हेमेन्द्र निगम, प्रीति पवार, कमलसिंह ठाकुर आदि ने बधाई दी है।