35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर आया नया अपडेट, बढ़ गया है वापसी का इंतजार

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी समय से एक्शन में नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने मैदान छोड़ा और अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं। बुमराह को एक्शन में देखने के लिए फैंस बेताब हैं हालांकि इसमें अभी समय लगने वाला है। आईपीएल के बाद भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है। बुमराह की इस सीरीज में वापसी की उम्मीद कम है।

जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। उन्हें शुरुआती टीम में शामिल किया था लेकिन बाद में हर्षित राणा को उनकी जगह मौका मिला। बुमराह आईपीएल में भी वापसी नहीं कर पाए हैं। वह इस समय नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। उनके गेंदबाजी करते हुए कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्टार बल्लेबाजी की वापसी में अभी समय लगने वाला है। सिर्फ बुमराह ही नहीं आकाश दीप की वापसी भी जल्दी नहीं होगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुमराह क्लीनिकली फिट हैं लेकिन अगर उनका वर्क लोड बढ़ाया जाता है तो स्ट्रेस फ्रैक्चर का खतरा होगा। आकाशदीप भी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। वह बीजीटी के आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाए थे वहीं बुमराह 10 ओवर करके वापस लौट गए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह के मामले में बहुत सावधानी बरत रही है। वह वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती।

टीम इंडिया आईपीएल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि सेलेक्टर्स इसके लिए जसप्रीत बुमराह पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहते। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘जसप्रीत बुमराह की इंजरी काफी गंभीर है। मेडिकल टीम नहीं चाहती कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्टर हो जाए। बुमराह को काफी ध्यान रखने की जरूरत है। वह गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन उन्हें पूरे फॉर्म में आने में समय लगेगा। इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है। वह अप्रैल के बीच में वापसी कर सकते हैं। आकाशदीप भी 10 अप्रैल तक वापसी कर सकते हैं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles