33.3 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 15 वीं इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवाल का हुआ भव्य शुभारंभ

भोपाल की 20 स्कूलों की टीमें ले रही हैं हिस्सा, विविध खेलों में दिखा छात्रों का उत्साह। पहले दिन खेले गए क्रिकेट, वॉलीबॉल ,खो खो के मुकाबले।

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग द्वारा आयोजित 15 वीं इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवाल और वेलोसिटी एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट में पहले दिन क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो खो सहित कई मुकाबले खेले गए। इसके पूर्व उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय की डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो चांसलर, डॉ. आर.पी. दुबे, कुलगुरु, डॉ. संजीव गुप्ता, प्रो वाइस चांसलर, डॉ. संगीता जौहरी, कुलसचिव, आईक्यूएसी के निदेशक डॉ नितिन वत्स विशेष रूप से उपस्थित थे।इस मौके पर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं बल्कि समग्र विकास का आधार हैं। इस प्रकार के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाते हैं। डॉ. आर.पी. दुबे ने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना का विकास करना है, ताकि वे अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ जीवनशैली को आत्मसात कर सकें। डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सतत प्रयासरत है। यह आयोजन उसी दिशा में एक सशक्त कदम है। वहीं डॉ. संगीता जौहरी ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और सहनशीलता जैसे गुण विकसित होते हैं। यह आयोजन छात्रों को एक प्रेरणादायक मंच प्रदान करता है।इंटर स्कूल में भोपाल और मंडीदीप की 20 स्कूलों की टीमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी और टग ऑफ वॉर जैसे विभिन्न खेलों में भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता छात्रों में खेल की भावना और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं में आईपीएस, गैलेक्सी, स्कोप स्कूल, बाल भरती, विवेक जागृति, मिराकल, बोनाफाइड, सी एल आर्या, वैष्णवी, सिल्वर बिल्स, हेमा हॉयर सेकंडरी, गोल्डन कैरी, ग्रेफाइट, सेंट राफेल, सेंट माउंट फोर्ट, फादर एंजल, गवर्नमेंट हाई स्कूल मंडीदीप, राज हाइट्स, गवर्नमेंट स्कूल उमरावगंज सकूलों की टीमें भाग ले रही है। वहीं वेलोसिटी एनुअल स्पोर्ट्स मीट में विश्वविद्याल के सभी डिपार्टमेंट्स के विद्यार्थी खेलो में बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे है। इंटर स्कूल खेलों में पहले दिन क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो-खो के मैच खेले गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles