40.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

महिला कप्तान ने एक ही वनडे मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार किया ऐसा करिश्मा

नई दिल्ली: पाकिस्तान की धरती पर इस समय आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का क्वालीफायर खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट से दो टीमें भारत में होने वाली वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी। अब महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर में स्कॉटलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 11 रनों से हरा दिया। भले ही वेस्टइंडीज की महिला टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनकी कप्तान हेले मैथ्यूज ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी से चार विकेट भी हासिल किए। इसके बाद दमदार बल्लेबाजी से शतक लगाया।

हेले मैथ्यूज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर्स में 56 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए। इसके बाद वह वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करने उतरीं और उन्होंने शुरुआत से ही अच्छी की। मैच में उन्होंने कुल 113 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे। वह मैच में एक समय खिंचाव की समस्या की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गई थीं। इसके बाद जब वेस्टइंडीज की टीम ने 203 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, तब वह दोबारा बैटिंग के लिए आईं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं।

हेले मैथ्यूज महिला वनडे क्रिकेट में पहली ऐसी कप्तान बन गई हैं, जिन्होंने एक ही वनडे मैच में कप्तान के तौर पर शतक लगाया है और गेंदबाजी करते हुए चार विकेट भी हासिल किए हैं। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनसे पहले महिला वनडे क्रिकेट में ऐसा कोई भी कप्तान नहीं कर पाई थी।

वेस्टइंडीज महिला टीम के लिए जायदा जेम्स ने 45 रन और हेले मैथ्यूज ने 114 रन बनाए। इन दोनों प्लेयर्स को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाई। इसी वजह से पूरी टीम सिर्फ 233 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम को उलटफेर का सामना करना पड़ा। कैथरीन फ्रेजर ने स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। स्कॉटलैंड की टीम के लिए सारा ब्राइस ने अर्धशतक जड़ते हुए 55 रन बनाए। उनके अलावा मैककॉल ने सबसे ज्यादा 45 रनों का योगदान दिया। डेर्सी कार्टर ने 25 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही स्कॉटलैंड ने 244 रन बनाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles