नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शर्मनाक हार मिली थी और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उसे 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने अब टीम के सहयोगी स्टाफ के कई सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर को उनके पद से मुक्त कर दिया है जिन्हें 8 महीने पहले ही नियुक्त किया गया था।
अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दीलिप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा टीम के मसाजर को भी कथित तौर पर बाहर कर दिया गया है। राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म के बाद गौतम गंभीर को भारत का नया मुख्य कोच बनाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद इस पूर्व भारतीय स्टार ने कोचिंग स्टाफ का एक बड़ा हिस्सा कोलकाता नाइट राइडर्स से लिया था जिसमें अभिषेक नायर, रेयान टेन डोएशेट और मोर्ने मोर्कल शामिल थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने रन के लिए काफी संघर्ष किया था। इसके बाद बीसीसीआई ने इस साल की शुरुआत में एनसीए और इंडिया ए के कोच सीतांशु कोटक को सफेंद गेंद प्रारूप के लिए बैटिंग कोच नियुक्त किया था। शुरुआत असफलता के बाद गंभीर और उनकी कोचिंग टीम की देखरेख में भारत ने जोरदार वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। इस दौरान अभिषेक नायर, रेयान टेन, मोर्ने मोर्कल, टी दिलीप और सितांशु कोटक सभी सहयोगी स्टाफ के प्रमुख सदस्य थे।
अभिषेक नायर का कार्यकाल भातर के साथ खत्म होने वाला है, लेकिन अन्य सभी सहयोगी स्टाफ अभी टीम के साथ बने रहेंगे और अपने पूर्व साथियों की जगह लेंगे। जब तक रिक्त पदों को भर नहीं लिया जाता तब तक सहायक कोच रेयान टेन कथित तौर पर टी दिलीप की जगह फिल्डींग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि अभिषेक नायर और टी दिलीप की जगह कौन आएगा इसके नाम की घोषणा नहीं की गई है। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले नए सहयोगी स्टाफ भारतीय टीम ज्वाइन कर सकते हैं।