30.1 C
New Delhi
Friday, May 9, 2025

GT vs DC: गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

नई दिल्ली: डेथ ओवर्स में गेंदबाजी का मिचेल स्टार्क का हुनर और मोहम्मद सिराज की सटीकता का सामना होगा जब शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल में श्रेष्ठता के मुकाबले में शनिवार 19 अप्रैल की दोपहर को आमने-सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स 6 मैच में 10 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि गुजरात टाइटंस 6 मैच में 8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर दिल्ली के हौसले बुलंद है। दिल्ली ने फिर दबाव में जीत दर्ज की और उसके शिल्पकार मिचेल स्टार्क रहे। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3 सटीक यॉर्कर डालने के अलावा सुपर ओवर भी फेंका। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने वाले मिचेल स्टार्क पूरी तरह से तरोताजा होकर आईपीएल में उतरे हैं।

अब तक दस से ऊपर की इकॉनामी से 10 विकेट ले चुके मिचेल स्टार्क दिल्ली के तेज आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं। दिल्ली के पेस अटैक में मुकेश कुमार और मोहित शर्मा भी हैं। उनके सामने अब गुजरात टाइटंस के शीर्षक्रम पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी होगी जिसमें कप्तान शुभमन गिल, साइ सुदर्शन, जोस बटलर शामिल हैं। अब तक इन तीनों ने बल्लेबाजी का दारोमदार संभाल रखा है। गुजरात के मध्यक्रम को किसी कठिन परीक्षा से गुजरना नहीं पड़ा और जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इसकी नौबत आई तो वे नाकाम रहे। दिल्ली अगर गुजरात के शीर्षक्रम को जल्दी रवाना कर देती है तो मध्यक्रम की कमजोरी की कलई फिर खुल जाएगी।

IPL 2025, GT vs DC मैच लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
  • आईपीएल मैच नंबर 35: गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स। दिनांक: 19 अप्रैल 2025
  • मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे।
  • टॉस का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे।
  • मैच स्थल: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।
  • कहां देखें: गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
  • टीवी पर लाइव टेलीकास्ट: गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
  • ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को JioCinema ऐप पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस प्लेटफॉर्म पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी। इससे फैंस को एक इमर्सिव व्यूइंग का अनुभव होगा।
IPL 2025, GT vs DC Facts
  • पिछले सीजन में शुभमन गिल का पावरप्ले में स्ट्राइक रेट 131.08 था। इस बार यह 151.19 है।
  • जोस बटलर का मिचेल स्टार्क के खिलाफ स्ट्राइक रेट 177.41 है। मिचेल स्टार्क 7 पारियों में उन्हें सिर्फ एक बार ही आउट कर पाये हैं।
  • केएल राहुल ने राशिद खान के खिलाफ संघर्ष किया है। उनके खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 96.96 है, जबकि 9 पारियों में वह 3 बार आउट हुए हैं।
  • मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में सात विकेट लिए हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद के साथ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक है।
  • आईपीएल 2025 में कम से कम दस ओवर गेंदबाजी करने वालों में कुलदीप यादव का इकॉनमी रेट सबसे अच्छा (6.04) है।
  • गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने इस सीजन में अब तक 6 मैच में 53.33 के औसत से 320 रन (सभी टीमों में सबसे अधिक) बनाये हैं। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाजों ने 21 के औसत से केवल 126 रन (सभी टीमों में सबसे कम) जोड़े हैं।
  • पावरप्ले में बल्लेबाजी करने वाले 26 मौकों में से साई सुदर्शन केवल 4 बार आउट हुए हैं। इस चरण में उनका 105.0 का औसत आईपीएल इतिहास में किसी भी बल्लेबाज (न्यूनतम 20 पारी खेलने वाले प्लेयर ही शामिल)से ज्यादा है।
  • आईपीएल 2024 के समापन के बाद से जेक फ्रेजर-मैकगर्क अपनी 29 टी20 पारियों में से केवल 7 में पावरप्ले से आगे टिक पाये हैं। इस आईपीएल में उनके नाम पांच सिंगल डिजिट स्कोर हैं। उनका आईपीएल 2025 में उच्चतम स्कोर 38 रन है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles