भोपाल। साद मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेंट माइकल अकादमी ने हिमांशु गुर्जर के शानदार 57 रन, और 3 विकेट और जुल्फिकार के शानदार 4 विकेट के प्रदर्शन की बदौलत आरसीसी को 130 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
आज खेले गए इस मुकाबले में सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी की तरफ से अविनाश ने 70 हिमांशु गुर्जर ने 57 रन का योगदान दिया। इन दोनों योगदानों के सहारे सेंट माइकल ने 205 रनों का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी खेलते हुए आरसीसी की टीम मात्र 75 रनों पर ऑल आउट हो गई।हिमांशु गुर्जर ने 3 जुल्फिकार ने चार विकेट प्राप्त किया। इस तरह सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 130 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हिमांशु गुर्जर रहे।