नई दिल्ली: भारत की पूर्व बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा मां बन गई है. उन्होंनें एक लड़की को जन्म दिया है. ज्वाला गुट्टा के लिए खुशी का ये डबल मौका है क्योंकि जिस दिन वो मां बनीं, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह भी है. ज्वाला गुट्टा ने 22 अप्रैल 2021 को तमिल एक्टर विष्णु विशाल से शादी की थी. और, अब 22 अप्रैल 2025 को उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है. ज्वाला गुट्टा का नाम कभी भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ भी जुड़ चुका है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ज्वाला गुट्टा के मां बनने की जानकारी उनके पति विष्णु विनोद की इंस्टाग्राम पोस्ट से चली. उन्होंने पोस्ट में बच्ची के हाथों की तस्वीर शेयर की और लिखा कि हमारी शादी की चौथी सालगिरह के दिन हमें ये तोहफा मिला है. उन्होंने पोस्ट में अपने बेटे आर्यन का भी जिक्र किया. आर्यन, विष्णु विशाल की पहली पत्नी से है. विष्णु विशाल की पहली पत्नी रजनी नटराज फिल्म प्रोड्यूसर हैं, जिनके साथ उनका तलाक साल 2018 में हुआ. ज्वाला गुट्टा, विष्णु विशाल की दूसरी पत्नी हैं. एक दूसरे को साल 2019 से डेट करने के बाद दोनों ने 2021 में शादी कर ली, जिसके बाद अब उन्हें एक बेटी हुई है.
ज्वाला गुट्टा बैडमिंटन कोर्ट पर अपने शानदार खेल के अलावा खुद की निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं. ज्वाला गुट्टा का नाम भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ भी खूब जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के अफेयर की खबरें खूब छपी. हालांकि, दोनों ने उसका लगातार खंडन किया और उन खबरों को बकवास बताया. उनके मुताबिक वो बस अच्छे दोस्त थे. विष्णु विशाल भी ज्वाला गुट्टा के दूसरे पति थे. उन्होंने पहली शादी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से की थी. हालांकि, 2005 में हुई वो शादी 2011 में टूट गई थी. उन्होंने तलाक ले लिया था.