भोपाल। एक्रोबेट स्पोर्ट्स क्लब भोपाल, भोपाल तैराकी संघ के तत्वाधान में पुरषोत्तम गौर तरण पुष्कर भोपाल में 27 अप्रैल 2025 को तैराकी प्रतियोगिता “एक्रोबेट एक्वेटिक फेस्ट का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग के बालक बालिकाओं हेतु किया जा रहा है।
पुरुषोत्तम गौर तरण पुष्कर के प्रबंधक बृजभान सिंह धाकड़ ने बताया कि ग्रुप -1,2,3,4,5 सीनियर्स, मास्टर्स आयु वर्ग में (बालक/बालिका) प्रतियोगिता 27 अप्रैल 2025 को प्रातः 8बजे से आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता का दूसरा वर्ष है। प्रतियोगिता के इस बार ग्रुप 5 (8 साल से छोटे )के लिए भी आयोजित की जा रही है जिसमे नन्हे तैराक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रबंधक पुरषोत्तम गौर तरण पुष्कर से संपर्क(881668220/9340328226) कर सकते है व 24 अप्रैल तक एंट्री फार्म जमा कर सकते है।