नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने आठवें लीग मैच में बुधवार (23 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी। आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली बार 17 अप्रैल को मुंबई में दोनों टीमों के बीच हुए IPL 2025 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया था। विल जैक्स की ऑलराउंड खेल की बदौलत मुंबई ने 163 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर से पहले 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। अब देखना ये है कि इस बार हैदराबाद अपनी धरती पर मुंबई को कितनी टक्कर दे पाता है।
मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह SRH के खिलाफ इस मैच में गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं। शुरुआती कुछ मैच मिस करने के बाद इस दिग्गज दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने शानदार वापसी की है। अब तक खेले चार मैचों में बुमराह ने चार विकेट चटकाए हैं, जिसमें वानखेड़े में हैदराबाद के खिलाफ 1/21 का शानदार प्रदर्शन भी शामिल है। पूर्व चैंपियन मुंबई को अपने इस धाकड़ गेंदबाज से हैदराबाद की खतरनाक बल्लेबाजी लाइन-अप को काबू करने की बड़ी उम्मीदें हैं।
हैदराबाद के मौसम पूर्वानुमान
हैदराबाद में बुधवार की शाम को तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हवा में नमी 39% होगी और बारिश की संभावना सिर्फ 1% है। यानी हमें एक शानदार बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा। फैंस के लिए ये खबर किसी ट्रीट से कम नहीं तो तैयार हो जाइए इस रोमांचक मुकाबले के लिए।
स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए हमेशा से स्वर्ग रहा है और इस बार भी पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होने की उम्मीद है। तेज गेंदबाजों को यहां अच्छा सपोर्ट मिलेगा, खासकर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा। पिच के धीमा होने पर तेज गेंदबाजों को और मदद मिल सकती है। यानी बल्ले और गेंद के बीच एक रोमांचक जंग के देखने को मिल सकती है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें मुंबई इंडियंस ने 14 बार जीत हासिल की है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 बार बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है और इस बार हैदराबाद की धरती पर ये जंग और भी रोमांचक होने वाली है। अब देखने वाली बात ये होगी की क्या SRH अपने घरेलू मैदान पर MI के खिलाफ हिसाब बराबर कर पाएगी?