नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को हुए मुकाबले को मुंबई ने सात विकेट से जीत लिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने नया रिकॉर्ड कायम किया। रोहित शर्मा ने 70 रनों के बदौलत T20 में 12 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं।
टी-20 में रोहित ने पूरे किए 12000 रन
रोहित शर्मा ने टी-20 में अब तक कुल 12058 रन बनाए हैं। वहीं, अगर बात की जाए तो उनसे आगे क्रिस गेल हैं, जो कि 14562 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं, जो 13610 रन बनाए हैं। टी-20 करियर में रोहित शर्मा अब तक 85 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं।
बुमराह ने लगाया ‘तिहरा शतक’
वहीं, जसप्रीत बुमराह ने भी नया रिकॉर्ड बनाते हुए T20 में तिहरा शतक पूरा कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटके, जिसके बदौलत वह T20 में 300 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, अगर बात करें मुंबई की ओर से आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की, तो 170 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह नंबर वन पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने लसिथ मलिंगा की बराबरी की है। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी 170 विकेट लिए हैं।
बुमराह से आगे सिर्फ चार भारतीय खिलाड़ी
T20 में रिकॉर्ड की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह से आगे सिर्फ चार भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे सबसे पहले पायदान पर युजवेंद्र चहल हैं, जो अब तक कुल 373 विकेट लिए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर 319 विकेट के साथ पीयूष चावला हैं। तीसरे और चौथे पायदान पर भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन हैं।