नई दिल्ली : अर्जुन तेंदुलकर इस वक्त यानी आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। वो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने बताया कि अगर वो उनके बेटे युवराज सिंह के अंडर ट्रेनिंग करें तो वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे क्रिस गेल बन सकते हैं। अर्जुन को आईपीएल के इस सीजन के लिए मुंबई ने 30 लाख रुपये में खरीदा था।
अर्जुन तेंदुलकर ने कुछ दिनों पहले योगराज सिंह से ट्रेनिंग ली थी और अर्जुन की ट्रेनिंग को लेकर योगराज ने बताया कि उन्होंने उसे अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान देने को कहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह भी कहा कि अगर सचिन, युवराज से अर्जुन को ट्रेनिंग देने के लिए कहें तो अर्जुन में अगला क्रिस गेल बनने की क्षमता है। योगराज ने क्रिकेट नेक्स्ट पर बात करते हुए कहा कि अर्जुन के मामले में मैंने कहा कि उसकी गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए, लेकिन अगर युवराज सिंह सचिन के बेटे को अपने संरक्षण में तीन महीने के लिए ले लेते हैं तो मैं शर्त लगाता हूं कि वो अगला क्रिस गेल बन जाएगा। अक्सर ऐसा होता है कि अगर कोई तेज गेंदबाज स्ट्रेस फ्रैक्चर से गुजरता है, तो वह प्रभावी रूप से गेंदबाजी नहीं कर पाता। मुझे लगता है कि अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज को सौंप देना चाहिए।
इससे पहले योगराज सिंह ने खुलासा किया था कि अर्जुन ने उनसे प्रशिक्षण लेना बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें डर था कि इस युवा खिलाड़ी का नाम उनके साथ जुड़ जाएगा। इस बीच अर्जुन हाल के घरेलू सीजन में अच्छी फॉर्म में नहीं दिखे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में दो पारियों में 40 रन बनाए थे साथ ही तीन मैचों में चार विकेट लिए थे। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने तीन पारियों में 17 की औसत से 51 रन बनाए। हालांकि गेंद के साथ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और चार मैचों में 18.18 की औसत से 16 विकेट लिए जिसमें एक बार पांच विकेट भी शामिल था। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए और एक विकेट लिया।