नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। आरसीबी के हाथों दिल्ली अपना पहला मैच गंवाने के बाद वापसी के लिए जोर लगाएगी तो वहीं केकेआर भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रास्ता तलाश रही है और उसे भी जीत की सख्त जरूरत है।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने पिछला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था और ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका था। केकेआर अभी 7 अंक के साथ अंकतालिका में 7वें स्थान पर है जबकि दिल्ली की टीम आरसीबी से मिली हार के बाद 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। आइए अब जानते हैं कि केकेआर और दिल्ली के बीच होने वाले इस मुकाबले के दौरान मौसम कैसा रहेगा साथ ही पिच से किसे मदद मिलने की संभावना है
दिल्ली की पिच रिपोर्ट
दिल्ली की विकेट परंपरागत रूप से बैटर्स के अनुकूल रही है और इस सीजन की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। हालांकि पिछला मैच जो दिल्ली और आरसीबी के बीत खेला गया था इस मैच में आरसीबी ने पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना था। इस मैच के दौरान पिच धीमी रही थी और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी धैर्य के साथ खेलना पड़ा था। दिल्ली और केकेआर के मैच के दौरान भी ट्रैक इसी तरह की रहने की उम्मीद है। इस मैच में भी जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में दिन में गर्मी रहेगी और तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जाएगा, जबकि रात में यह गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा। यहां पर आर्द्रता 30-35 फीदसी के बीच रहेगी और इससे खिलाड़ियों को शुरुआत में थोड़ी परेशानी हो सकती है। बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है, इसलिए पूरा खेल होने की उम्मीद है।
हेड-टू-हेड रिपोर्ट
इस लीग में दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में दिल्ली की टीम को 15 में जीत मिली है जबकि कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ 18 मैच जीते हैं जबकि एक मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा है।