नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल इतिहास के 10 बेस्ट भारतीय बल्लेबाजों का चयन किया। कमाल की बात ये है कि इस लिस्ट में उन्होंने खुद को भी शामिल किया साथ ही इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली या फिर रोहित शर्मा, एमएस धोनी, सुरेश रैना को नहीं इस खिलाड़ी को उन्होंने पहले स्थान पर रखा।
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर आईपीएल इतिहास के 10 बेस्ट भारतीय बैटर्स का चयन किया और उन्होंने इस लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर को रखा। तेंदुलकर ने इस लीग में साल 2008 से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेला। इस अवधि के दौरान उन्होंने 78 मैच मुंबई के लिए खेले और इसमें उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक समेत 2334 रन बनाए। सचिन का औसत इन मैचों में 34.84 का रहा जबकि उनका स्ट्राइक रेट 119.82 का रहा। सचिन का आईपीएल में बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन था।
सहवाग ने अपनी लिस्ट में विराट कोहली को दूसरे नंबर पर रखा जो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं और वो इस लीग में आरसीबी का प्रतिनिधित्व डेब्यू सीजन से लेकर अब तक कर रहे हैं। सहवाग की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाने वाले इस टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं जबकि मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को उन्होंने चौथे स्थान पर जगह दी।
सहवाग की लिस्ट में पांचवें नंबर पर एमएस धोनी हैं जो इस लीग से सबसे सफल विकेटकीपर हैं साथ ही सीएसके के लिए वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं। छठे स्थान पर उन्होंने पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को रखा जो इस लीग में कई टीमों के लिए खेले थे और कप्तानी भी की थी। वहीं सातवें नंबर पर उन्होंने केकेआर के दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को जगह दी। सहवाग ने खुद को लिस्ट में 8वें नंबर पर रखा जबकि नौवें स्थान पर उन्होंने केएल राहुल को रखा। सहवाग ने इस सूची में 10वें नंबर पर युसूफ पठान को रखा।
सहवाग ने चुने आईपीएल इतिहास के 10 बेस्ट भारतीय बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
- सुरेश रैना
- एमएस धोनी
- शिखर धवन
- गौतम गंभीर
- वीरेंद्र सहवाग
- केएल राहुल
- यूसुफ पठान