नई दिल्ली: प्रतीका रावल भारतीय महिला क्रिकेट का नया उभरता हुआ नाम हैं। अभी उन्हें भारत के लिए डेब्यू किए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने कई सारे कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। अब जबकि भारतीय टीम त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है, उस दौरान उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जो काम किया है, वो अभी तक भारत की ओर से कोई भी महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई थी। अब प्रतीका रावल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 500 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की है।
भारतीय टीम की नई सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल वनडे क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं। मंगलवार का दिन उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया। भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका में तीन देशों की त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। इसके दूसरे मुकाबले में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 500 रन पूरे कर लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपनी आठवीं वनडे पारी में ही ये मुकाम हासिल कर लिया है। प्रतीका रावल को ये कीर्तिमान बनाने के लिए इस मैच में केवल 6 रनों की जरूरत थी। लेकिन इसके बाद भी उनकी पारी जारी रही और उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है। ये लगातार पांचवां अर्धशतक है, इससे उनके फार्म में बारे में आसानी से जाना जा सकता है।
प्रतीका रावल से पहले महिला क्रिकेट में सबसे तेज 500 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम था, जिन्होंने अपनी नौवीं वनडे पारी में 500 रन बनाएए थे, लेकिन अब प्रतीका उनसे आगे निकल गई हैं। प्रतीका रावल ने 91 बॉल पर 78 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। प्रतीका के अलावा इस मुकाबले में कोई भी भारतीय खिलाड़ी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं।
भारत की दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 54 बॉल पर 36 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 बॉल पर 41 रन बनाए, वहीं जेमिमा रोड्रिग्स के 32 बॉल पर 41 रन और रिचा घोष के 14 बॉल पर 24 रन की बदौलत आखिरी के ओवर्स में भारतीय टीम तेजी से रन बनाने में कामयाब रही। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इससे पहले इस टूर्नामेंट में श्रीलंका केा 9 विकेट से हराने में सफल रही थी, हालांकि वो मुकाबला बारिश के कारण कम ओवर का कर दिया गया था।
वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर
प्रतीका रावल (भारत) : 8 पारी
शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) : 9 पारी
कैथरीन ब्राइस (स्कॉटलैंड) : 10 पारी
निकोल बोल्टन (ऑस्ट्रेलिया) : 11 पारी
वेंडी वॉटसन (इंग्लैंड) : 12 पारी
बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) : 12 पारी