नई दिल्ली: गुजरात को लेकर एक बड़ी खबर आईपीएल के बीच में आ रही है। गुजरात टाइटंस की टीम सोमवार को राजस्थान के खिलाफ मैदान में उतरी थी। इस दौरान शुभमन गिल ने एक अच्छी पारी खेली, लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए तो आए, लेकिन जब टीम फील्डिंग कर रही थी, तब वे मैदान में नहीं उतरे। इसके बाद सवाल उठने शुरू हो गए थे कि क्या शुभमन गिल अगला मैच मिस कर सकते हैं। अब इस पूरे मामले को लेकर अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान जब शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनकी पीठ में हल्की सी ऐंठन आई थी। यही वजह रही कि वे फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे। वे बाहर हो गए तो उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ईशांत शर्मा मैदान में उतरे, वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी राशिद खान ने निभाई, जो टीम के उपकप्तान भी हैं। अब गुजरात को अगला मैच अपने होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद मे अगला मैच खेलना है। ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच से पहले शुभमन गिल फिट हो जाएंगे और खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
शुभमन गिल ने राजस्थान के खिलाफ 50 बॉल पर 84 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन तेजी से रन बनाने के प्रयास में वे आउट हो गए और अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। मैच के बाद शुभमन गिल ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, उनकी पीठ में ऐंठन थी, इसलिए एहतियात के तौर पर गुजरात की मेडिकल टीम ने उन्हें मैदान पर ना उतरने की सलाह दी थी। कोई जोखिम ना हो, इसलिए वे मैदान पर नहीं उतरे।
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम इस साल के आईपीएल में कमाल का खेल दिखा रही है। भले ही पिछले मैच में गुजरात को राजस्थान के हाथों एक करारी हार का सामना करना पड़ा हो, इसके बा भी टीम तीसरे नंबर पर है और प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही है। गुजरात ने अब तक 9 मैच खेलकर उसमें से छह जीते हैं और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम दो मई को सनराइसर्ज हैदराबाद से भिड़ेगी और इसके बाद 6 मई को उसका सामना मुंबई इंडियंस होगा। 11 मई को टीम दिल्ली से भिड़ती हुई नजर आएगी।