नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं। उसके 6 अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। उसने अपना आखिरी मुकाबला 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था और 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
इससे पहले (28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से मैच से पहले) राजस्थान रॉयल्स को पिछले पांच मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई इंडियंस ने भी आईपीएल 2025 में अब तक 10 मैच खेले हैं। इसमें से उसने 6 में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैच गंवाए हैं। उसके 12 पॉइंट्स हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। उसने अपने पिछले 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस 5 बार की चैंपियन है, जबकि राजस्थान रॉयल्स पहले सीजन के बाद अब तक खिताबी मुकाबला नहीं जीत पाई है, लेकिन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड चौंकाने वाले हैं। ऐतिहासिक रूप से दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला काफी बराबर रहा है। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई इंडियंस ने 15 में जीत हासिल की है, जबकि 14 में राजस्थान रॉयल्स की टीम बढ़त बनाने में कामयाब रही है। हालांकि, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। इस मैदान पर दोनों के बीच 8 मैच खेले गए हैं। इनमें से राजस्थान रॉयल्स ने 6 में जीत हसिल की है, जबकि मुंबई इंडियंस ने 2 मैच ही जीते हैं।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जैसा कि मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने बताया कि जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच पर स्विंग, स्पिन या बाउंस की संभावना नहीं है। इस मैदान पर आमतौर पर 180 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी होता है, लेकिन पिछले मैच में दोनों टीमों (राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस) ने साबित कर दिया कि 200 से ज्यादा का स्कोर भी सुरक्षित नहीं हो सकता।
जयपुर में पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के लिए गेंद की गति नुकसानदेह साबित हुई, जबकि राशिद खान ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 24 रन दिये। राजस्थान रॉयल्स के लिए महेश तीक्षना ने पिच पर कुछ पकड़ बनाने में कामयाबी हासिल की और 35 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि, दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों (RR के लिए जोफ्रा आर्चर, MI के लिए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह) में हर तरह की परिस्थितियों में जवाब खोजने की क्षमता है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में शुभमन गिल की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाये। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक (101 रन, 38 गेंद, 7 चौके, 11 छक्के) और यशस्वी जायसवाल के नाबाद 70 रन (40 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) की बदौलत 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बना मैच जीत लिया। रियान पराग ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 15 गेंद में 32 रन की नाबाद पारी खेली थी।
जयपुर में मौसम का पूर्वानुमान
पिछले 2 दिन के भीतर राजस्थान के अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने जयपुर और आसपास आसमान में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम की दृष्टि से, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। एक्यूवेदर के अनुसार, जयपुर में खेल की शुरुआत के समय तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और रात में यह 29 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मैच के दौरान आर्द्रता 22% से 37% के बीच रहने का अनुमान है। पूरे खेल के दौरान बारिश की संभावना नगण्य है।