रूहान, अनघ, त्रिषिर मुख्य दौर में
इंदौर : मध्य प्रदेष टेनिस संघ के द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही आदिनाथ फलेक्सीपैक प्राईवेट लिमिटेड ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल क्वालिफाइंग राउण्ड में मध्यप्रदेष के रूहान तलरेजा, अनघ अग्रवाल, त्रिषिर धवन ने मुख्य दौर में जगह बना ली है। शेष परिणाम इस प्रकार रहेः-
बालक बर्ग-16 वर्ष आयु (फाइनल क्वालिफाइंग राउण्ड)
रूहान तलरेजा (म.प्र.) विवि विहान नवाब (म.प्र.) 3-6, 6-3, 10-8
अनघ अग्रवाल (म.प्र.) विवि अथर्व शुक्ला (म.प्र.) 6-0, 6-0
त्रिषिर धवन (म.प्र.) विवि शौर्य सिंघल (म.प्र.) 6-1, 6-1
अथर्व पालोद (म.प्र.) विवि अराध्य पाटिल (म.प्र) 6-2, 6-2
रोहन वोर्डे (महा.) विवि जतिन मालवीय (म.प्र) 6-2, 6-0
पृथ्वी सिंह चौहान (म.प्र.) विवि गर्व मालपानी (म.प्र) 6-2, 6-4
अदविक गुरू (म.प्र.) विवि जय बगानी (म.प्र.) 7-5, 6-2
रंष गोटीवाला (गुज.) विवि गीतांष मखनिया (म.प्र) 6-0, 6-2