31.2 C
New Delhi
Tuesday, May 6, 2025

आदिनाथ फलेक्सीपैक प्राईवेट लिमिटेड ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट – 2025

युग, अलमीर, षिवांष, प्री-क्वाटरफइनल में

इंदौर: मध्य प्रदेष टेनिस संघ के द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही आदिनाथ फलेक्सीपैक प्राईवेट लिमिटेड ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए मुख्य दौर के मुकाबलों में मध्यप्रदेष के युग जैन, अलमीर अली, षिवांष अग्रवाल ने अपने अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वाटरफाइनल में प्रवेष कर लिया है। स्पर्धा का शुभारम्भ नितेष जैन, निदेषक, आदिनाथ फलेक्सीपैक प्राईवेट लिमिटेड, अभिमन्यु सिंह गढ़ा, ट्रस्टी, इंदौर टेनिस क्लब, अर्जुन धूपर, सह-सचिव, म. प्र. टेनिस संघ, के आतिथ्य में किया गया। समारोह का संचालन इरफान अहमद द्वारा किया गया। शेष परिणाम इस प्रकार रहेेः-

बालक बर्ग-16 वर्ष आयु (मुख्य दौर)

युग जैन (म.प्र.) विवि नीव भंसाली (महा.) 6-0, 6-0
षिवांष अग्रवाल (म.प्र.) विवि जय बगानी (म.प्र.) 6-0, 6-0
अलमीर अली बारसी (म.प्र.) विवि कबीर वरसानिया (छ.ग.) 6-0, 6-0
अनघ अग्रवाल (म.प्र.) विवि अराध्य पाटिल (म.प्र) 6-4, 6-2
माधव शाह (गुज.) विवि हेमांग बरना (राज.) 6-2, 6-1
पृथ्वी सिंह चौहान (म.प्र.) विवि कृष्णा रानी (महा.) 7-6, 6-1
रंष गोटीवाला (गुज.) विवि रोहन वोर्डे (महा.) 6-4, 5-7, 10-6

बालक बर्ग-16 वर्ष आयु (मुख्य दौर)

कृष्वी झा (म.प्र.) विवि आरया गोयला (म.प्र.) 6-1, 6-2
मनुस्मृति सिंह (म.प्र.) विवि प्राप्ती तिवारी (गुज.) 6-4, 6-0
आन्या फलजले (म.प्र.) विवि शरनया जोषी (म.प्र.) 6-2, 6-2
खुषवी पड़ीयार (म.प्र.) विवि दीक्षा ठाकुर (गुज.) 6-1, 6-0

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles