भोपाल। मैन ऑफ़ द मैच पृथ्वीराज तोमर 81 रन एवं अंकुश सिंह 54 रन के शानदार अर्धशतकों की मदद से भोपाल ने माधवराव सिंधिया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज इंदौर डिवीज़न को इंदौर मे तीन विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में भोपाल के राहुल बाथम ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। आपको बता दें कि इस सीजन में भोपाल ने चौथी बार इंदौर को पराजित किया है।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में आज इंदौर डिविजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 276 रन बनाये। जिसमें शुभम शर्मा ने 121 रनो की शतकीय पारी खेली। आयाम वर्मा ने 47 और ऋषभ चौहान ने 46 रन बनाये। भोपाल डिविजन से गेंदबाजी में राहुल बाथम ने 4 विकेट, शिवांश चतुर्वेदी ने 2 विकेट और आकाश ने 1 विकेट लिए।
जवाब में भोपाल डिविजन ने बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवरों में 7 विकेट पर 277 रन बना लिये, भोपाल से पृथ्वी राज तोमर ने 81 रनो की अर्द्ध शतकीय पारी खेली वही अंकुश सिंह 54 रन,विकास शर्मा 44 रन एवं रितिक टाडा 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इंदौर से गेंदबाजी में आकाश राजावत ने 4 ,मिहिर हिरवानी ने 2 और सागर ने एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच भोपाल डिविजन से पृथ्वी राज तोमर (81रन) रहे। टूर्नामेंट में भोपाल कल अपना अगला मुकाबला शहडोल डिवीज़न के साथ इसी मैदान पर खेलेगा।