नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने क्रिकेट की दुनिया में एक अनूठा मुकाम हासिल किया है, और इसकी चमक को बरकरार रखने वाले खिलाड़ियों की चर्चा हमेशा सुर्खियों में रहती है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज और डेक्कन चार्जर्स के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने हाल ही में अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन चुनी है, जिसमें कुछ बड़े नाम शामिल हैं, तो कुछ चौंकाने वाले फैसले भी सामने आए हैं। गिलक्रिस्ट ने इस टीम की कमान अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल खिताब दिलाया। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि आईपीएल के रन-मशीन विराट कोहली, विस्फोटक क्रिस गेल और लेग-स्पिनर राशिद खान जैसे दिग्गजों को इस टीम में जगह नहीं मिली। आइए, गिलक्रिस्ट की इस खास पसंद पर एक नजर डालते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें ‘कैप्टन कूल’ के नाम से जाना जाता है, को गिलक्रिस्ट ने अपनी ऑल-टाइम इलेवन का कप्तान चुना। 2008 में आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक धोनी ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले धोनी की रणनीतिक समझ और दबाव में शांत रहने की कला गिलक्रिस्ट की पसंद का आधार रही। धोनी न केवल विकेट के पीछे चुस्त हैं, बल्कि फिनिशर के रूप में भी बेजोड़ हैं। गिलक्रिस्ट का यह फैसला धोनी के आईपीएल में अतुलनीय योगदान को दर्शाता है।
गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम की शुरुआत के लिए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और भारत के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को चुना। वॉर्नर, जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई बार रन-मशीन साबित हुए, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया और उनकी ओपनिंग बल्लेबाजी ने हमेशा सुर्खियां बटोरीं। यह जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को शुरूआती झटका देने में सक्षम है।
मध्य क्रम में गिलक्रिस्ट ने ‘मिस्टर आईपीएल’ सुरेश रैना को जगह दी, जो अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई यादगार पारियां खेलीं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 360 डिग्री बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया, इस टीम में शामिल हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरन पोलार्ड भी मध्य क्रम को मजबूती देते हैं। पोलार्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस को कई बार जीत दिलाई।
गिलक्रिस्ट की टीम में ऑलराउंडरों का शानदार मिश्रण है। वेस्टइंडीज के सुनील नरेन, जो अपनी रहस्यमयी स्पिन और उपयोगी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, इस टीम का हिस्सा हैं। नरेन के साथ भारत के रवींद्र जडेजा, जो अपनी शानदार स्पिन, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और बिजली सी फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं, टीम में शामिल हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर है। बुमराह की यॉर्कर, मलिंगा की स्लिंगी गेंदबाजी और भुवनेश्वर की स्विंग इस आक्रमण को घातक बनाती है।
गिलक्रिस्ट की इस पसंद ने कई लोगों को हैरान किया, क्योंकि आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं मिली। कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई रिकॉर्ड बनाए, फिर भी गिलक्रिस्ट ने उन्हें नजरअंदाज किया। इसी तरह, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, जिन्हें ‘यूनिवर्स बॉस’ कहा जाता है, और उनके कई बड़े रिकॉर्ड भी गिलक्रिस्ट को प्रभावित नहीं कर सके। अफगानिस्तान के स्टार लेग-स्पिनर राशिद खान, जो लंबे समय से आईपीएल में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान करते रहे, को भी इस इलेवन से बाहर रखा गया। दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर एबी डिविलियर्स का न चुना जाना भी एक बड़ा आश्चर्य है।
गिलक्रिस्ट की ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन: डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, कीरन पोलार्ड, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुनील नरेन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार