32.1 C
New Delhi
Sunday, May 25, 2025

SRH से मैच में हार के बाद RCB के कप्तान के बयान ने सभी चौंका दिया

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के उनके 13वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार फिट ना होने के चलते खेले नहीं थे, जिसमें उनकी जगह पर कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने संभाली थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक समय आरसीबी 232 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए काफी बेहतर स्थिति में दिख रही थी लेकिन बैक टू बैक विकेट गंवाने की वजह से टीम 189 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वहीं इस मैच में हार के बाद जितेश शर्मा के बयान ने सभी चौंका भी दिया।

जितेश शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद दिए अपने बयान में कहा कि मुझे लगता है कि 20-30 रन ज्यादा बन गए थे, उनके अटैक के सामने मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मुझे लगता है कि इंटेंसिटी में कमी थी, लेकिन यह मैच हारना अच्छा रहा। मैं आउट होने से निराश था, मुझे टिम डेविड की इंजरी को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है की वह किस स्थिति में हैं। मुझे लगता है कि यह मैच हारना अच्छा था, अच्छी बात यह है कि हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, हमारे गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की। इस हार के बाद मुझे लगता है कि यह झटका लगना अच्छा है, हम आने वाले मैचों में अच्छी वापसी करेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ मिली आरसीबी टीम को हार से उनके लिए अब प्लेऑफ मैचों से पहले टॉप-2 पर फिनिश करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। आरसीबी को जहां अभी अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलना है, जिसमें उन्हें जहां जीत हासिल करना जरूरी होगा तो वहीं गुजरात और पंजाब किंग्स के बाकी बचे मुकाबलों के परिणाम पर भी नजरें रखनी होंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles