नई दिल्ली: टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर स्क्वाड के ऐलान का इंतजार सभी फैंस को काफी बेसब्री से था। 24 मई को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जिसमें नए टेस्ट कप्तान के रूप में जहां शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं इस टीम में तीन ऐसे प्लेयर्स को भी मौका मिला है जो पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बने हैं। इसमें साईं सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है।
इंग्लैंड दौरे के लिए जब भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ था तो उससे पहले ही अर्शदीप सिंह को इस सीरीज के लिए जगह टीम में जगह मिलने को लेकर चर्चा देखने को मिल रही थी, जिसमें उन्हें काउंटी क्रिकेट में भी उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। पिछले काफी समय से अर्शदीप का लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा था। अर्शदीप सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 21 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 30.37 के औसत से कुल 66 विकेट दर्ज हैं। अर्शदीप सिंह ने 2 बार पारी में पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है तो वहीं एकबार वह चार विकेट लेने में भी पारी में कामयाब रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान शुभमन गिल टेस्ट सीरीज में अर्शदीप सिंह को मौका देते हैं या नहीं।
भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड का पहली बार हिस्सा बने 23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को डेब्यू मिलने की पूरी उम्मीद थी, जिसमें उन्हें काउंटी क्रिकेट में भी खेलने का अनुभव भी हासिल है। साई सुदर्शन का हाल में ही आईपीएल 2025 के सीजन में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 29 मैचों में 39.93 के औसत से 1957 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतकीय और पांच अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए हैं। इन 2 प्लेयर्स के अलावा अभिमन्यू ईश्वरन भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें पहले भी टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है लेकिन अब तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।