16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

भोपाल ओवरआल चैंपियन, दोनों स्वर्ण पदक जीते

भोपाल। 62वीं राज्य स्तरीय शालेय बेसबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल ने दोनों स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाते हुए ओवरआॅल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता का समापन जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष हरप्रीत कौर, दीपेश परमार, सुमित पचौरी, सतेंद्र पांडे, विजय जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
बेसबॉल बालक वर्ग के फाइनल में भोपाल ने जबलपुर को 3-2 से हराया। तृतीय स्थान पर इंदौर की टीम रही। वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में भोपाल ने इंदौर को 12-3 से पराजित किया। तीसरे स्थान पर जबलपुर की टीम रही। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान की टीमों को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भोपाल के विकास रैकवार, स्टार प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट भोपाल के प्रद्युम्न पटेल, बेस्ट पिचर जबलपुर के सिद्धार्थ वैष्णव, बेस्ट कैचर इंदौर के लखन दवे को दिया गया। बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ भोपाल की शीतल ठाकुर, बेस्ट पिचर जबलपुर की अंशुल कोरी को दिया गया। इस अवसर पर एलएनसीटी ग्रुप द्वारा जिला खेल अधिकारी राजेश यादव, प्राचार्य अनिल कुमार नगरिया, अर्जुन विश्वकर्मा, हरपाल सिंह राजपूत, मनीष साहू, नीमत सिंह, सोहन सिंह, अतुल सेन, संजय ठाकुर, मीना पटेल, रूचिता यादव, महेश, केडी मेश्राम, शांतनु पांडे, हेमंत यादव, उत्सव शर्मा, प्रतीक सोनी, देवेंद्र बघेल, विकास सेन, वैभव सक्सेना, गोल्डी यादव, रवीना मांझी, दुर्गा राजपूत को पुरस्कृत किया गया। कार्याक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles