40.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन 5 स्वर्ण सहित 14 पदक जीते

भोपाल । भोपाल इंदौर और ग्वालियर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई वेस्टजोन इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन मप्र के लिए 14 पदक जीते। इनमें पांच स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य शामिल हैं। इन 14 पदकों में 11 पदक भोपाल के खिलाड़ियों ने जीते। आईईएस पब्लिक स्कूल कलखेड़ा परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले दिन मप्र ने दस पदक जीते थे। इस तरह उसकी कुल पदक संख्या 24 पहुंच गई है।

पहले दिन 300 मीटर इनलाइन के मुकाबले हुए तो दूसरे दिन 500 मीटर स्पीड इनलाइन के मुकाबले हुए। इसमें भोपाल के भारत आंनद, अमृतपाल सिंह, आंजनेय श्रीवास्तव, वेदांत सेठी और इंदौर के अथर्व सिंह ने मप्र को स्वर्ण दिलाए। इसके अलावा ग्वालियर के सिद्धार्थ भटकारिया, भोपाल के अर्श दत्ता, तविष चौहान, सागर और अनमोल धनेश ने रजत जीते। मप्र के लिए कांस्य जीतने वालों में भोपाल के अपरुष राना, अनुष हुसैन, भव्य बोकाडिया और ग्वालियर के प्रीतपाल सिंह शामिल हैं।

जयपुर राजकोट, वडोदरा और सूरत के खिलाड़ियों ने भी पदक जीते। सभी खिलाड़ियों को पदकों के साथ प्रमाण-पत्र भेंट किए गए। पुरस्कार वितरण स्पोर्ट्स प्रमोटर्स ग्रुप के चेयरमैन एएस सिंहदेव, मेडिकल आफिसर एसोसिएशन के चेयरमैन डा. ललित श्रीवास्तव और मेजबान आईईएस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन बीएस यादव ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles