सिंगापुर। पहली बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन से खुश हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को टीम की प्रत्येक खिलाड़ी और कोच नील हॉगुड को नकद ईनाम देने की घोषणा की है। एचआई ने भारतीय टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को ईनाम स्वरुप दो-दो लाख रुपया देने की घोषणा की।
टीम के कोच हॉगुड को भी दो लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा। भारत ने शनिवार को खेले गए एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को 2-1 से मात देते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा एचआई ने टीम के अन्य सहायक कर्मचारियों को भी एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। एचआई ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाली दीपिका को अलग से एक लाख रुपए का ईनाम देने का भी ऐलान किया है।