मोहाली, भारत और इंग्लैंड के बीच चंडीगढ़ के मोहाली में पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। लंच के कुछ देर बाद ही इंग्लैंड की पारी 236 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से टीम इंडिया को जीत के लिए 103 रनों का लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड की ओर से जो रूट (78) और हसीब हमीद (59) ने टीम को पारी की हार से बचाया।
इन दोनों के अलावा क्रिस वोक्स ने 30 रनों का योगदान दिया। रूट के रूप में इंग्लैंड को 152 रनों पर सातवां झटका लगा था। रूट का विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गया। इसके बाद 195 रनों पर वोक्स मोहम्मद शमी का शिकार बने। शमी ने आदिल राशिद को भी इसी ओवर में चलता कर दिया। जेम्स एंडरसन 5 रन बनाकर रनआउट हो गए। भारत की ओर से अश्विन ने तीन जबकि जडेजा, जयंत और शमी ने दो-दो विकेट लिए।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 107 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे। जोस बटलर 18 रन बनाकर जयंत यादव की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे थे। चौथे दिन की शुरुआत गैरेथ बैटी के विकेट के साथ हुई। रविंद्र जडेजा ने बैटी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 78 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे और चौथे दिन इसी स्कोर पर उसे पांचवां झटका भी लगा।