भोपाल । अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल के मयंक एस. पटेल का चयन म.प्र. अंडर-16 टीम के विजय मर्चेन्ट ट्राफी के लिए किया गया है। मयंक एस. पटेल दायें हाथ के तेज गेंदबाज एवं मध्यम क्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज जाने जाते है।
हरफनमौला खिलाड़ी मयंक पटेल ने इंटर डिवीजन मैचेस के साथ ही पंजाब के विरूद्ध खेले गये मैचेस में शानदार प्रदर्शन किया था। मध्यप्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन की विभिन्न टीमों में चयनित हुए खिलाड़ियों में मयंक एस. पटेल 63 वें खिलाडी के रूप में चयनित हुए है। मयंक एस. पटेल 02 दिसम्बर को नागपुर में विदर्भ के विरूद्ध मैच खेलेगें। मयंक एस. पटेल के चयन एवं उपलब्धी पर अंकुर क्रिकेट अकादमी के निदेशक ज्योति प्रकाश त्यागी ने बधाई एवं शुभकानाऐं दी।