भोपाल | नितिन (41)व प्रीतम (47) रनों की पारी की बदौलत डीजीपी इलेवन ने एमपीसीएस को 37 रनों से और नगर निगम ने कर्मचारी इलेवन को 55 रनों से हराकर रतनलाल चौधरी क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। बाबे आली मैदान पर चैलेंजर्स स्पोर्ट्स एवं कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित मैच में डीजीपी इलेवन ने 167 रन बनाए। रोमी और रोहित ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में एमपीसीएस क्लब 130 रन बना सकी। नंदजीत सिंह और केजी शर्मा ने 4-4 विकेट झटके। दिन के दूसरे मैच में नगर निगम ने 143 रन बनाए। जवाब में कर्मचारी इलेवन 88 रनों पर सिमट गई। ओम ने 4 और अजय ने 3 विकेट झटके। सेंट माइकल अकादमी के कोच एसएम गुफरान ने केजी शर्मा और ओम को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा।