मुंबई। मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के बाद इंग्लैंड की पहली पारी 400 रन पर सिमट गई। अंतिम बल्लेबाज के रूप में जॉस बटलर 76 रन बनाकर आउट हुए। बटलर ने 106 के गेंदों में करियर की छठी फिफ्टी पूरी की। टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने 6 विकेट, तो रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। पहले दिन इंग्लैंड की स्थिति काफी अच्छी थी, लेकिन चायकाल के बाद धड़ाधड़ 3 विकेट गिरने से वह दिन में 5 विकेट पर 288 ही बना पाई। दूसरे दिन इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 288 रन से पारी को आगे बढ़ाया। जॉस बटलर और बेन स्टोक्स ने स्कोर में 9 रन ही जोड़े थे कि आर अश्विन ने एक और झटका दे दिया, जब बेन स्टोक्स 31 रन बनाकर उनकी फिरकी पर चकमा खा गए। हालांकि, अंपायर ने नॉटऑउट दिया, लेकिन विराट ने रीव्यू ले लिया। रीप्ले गेंद स्टोक्स के बल्ले का किनारा लेती हुई दिखी और अंपायर ने आउट करार दिया। उन्हें स्लिप पर विराट कोहली ने ही लपका। इंग्लैंड की ओर से कप्तान कुक (46), जो रूट (21), मोइन अली (50), कीटन जेनिंग्स (112) ने अच्छी बल्लेबाजी की।
स्टोक्स और जॉस बटलर ने छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। सातवां झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने क्रिस वॉक्स को 11 रन पर लौटाया। आठवां विकेट भी जडेजा के नाम रहा। आदिल राशिद (4) गेंद को पढ़ नहीं सके और उसे जाने दिया, लेकिन गेंद ने उनकी एक गिल्ली गिरा दी। इसके बाद बटलर ने जेक बॉल के साथ 51 रन की साझेदारी करके लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इंग्लैंड ने दूसरे दिन लंच तक 8 विकेट पर 385 रन बना लिए. जॉस बटलर (64) और जेक बॉल (29) नाबाद रहे।
सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया वानखेड़े में बुलंद हौसले के साथ उतरी, लेकिन इंग्लैंड ने मुंबई में हमेशा की तरह दम दिखाया और जमकर बल्लेबाजी करते हुए चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 400 रन बना दिए। इंग्लैंड ने लगातार तीसरी सीरीज में यहां इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले उसने साल 2006 में 400, तो 2012 में 413 रन बनाए थे और खास बात यह कि दोनों में जीत हासिल की थी।
इंग्लैंड का विकेट पतन : 1/99 (एलिस्टर कुक), 2/136 (जो रूट), 3/230 (मोईन अली), 4/230 (कीटन जेनिंग्स), 5/249 (जॉनी बेयरस्टॉ), 6/297 (बेन स्टोक्स), 7/320 (क्रिस वॉक्स), 8/334 (आदिल राशिद), 9-388 (जेक बॉल), 10/400 (जॉस बटलर)