भोपाल। सलमान खान (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भोपाल ने पहले दिन एमबाय मेमोरियल ट्रॉफी में उज्जैन को 159 रनों पर समेट दिया। उज्जैन में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में उज्जैन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राकेश ठाकुर 33 और पार्थ साहनी के 38 रन के सहारे 57 ओवर में कुल 159 रन बनाए। भोपाल की ओर से सलमान के अलावा अनुभव अग्रवाल और आदित्य श्रीवास्तव ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। जवाब में दिन के खेल समाप्ति तक भोपाल टीम ने 29 ओवर में तीन विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। इसमें आदित्य श्रीवास्तव 49 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं। जबकि अतुल कुशवाह ने 23 रनों की पारी खेली। उज्जैन की ओर से अर्पित शर्मा ने 2 और बिश्नोई ने एक विकेट लिया। वहीं जबलपुर में खेले जा रहे दूसरे मैच में भेल 48 ओवर में 107 बनाकर आउट हो गई। जवाब में जबलपुर ने 2 विकेट पर 168 रन बना लिए हैं। दिन का तीसरा मैच होशंगाबाद में खेला जा रहा है जिसमें नर्मदापुरम 88 रनों पर सिमटी। जवाब में इंदौर ने 3 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं।