भोपाल। ग्वालियर की यशोधरा परिहार ने खेलों इंडिया की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। यह पदक उन्होंने अंडर-14 आयु वर्ग में अपने नाम किया है। ग्वालियर के ही संजू सैनी ने बालक वर्ग में यह खिताब अपने नाम किया। भोपाल की अश्विनी और रीवा के गगन सिंह को रजत से संतोष करना पड़ा। अंडर-17 आुय वर्ग की लंबी कूद में भोपाल के कृष्णा शर्मा और चंबल की आकांक्षा ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की। खेलों इंडिया के तहत बाक्सिंग और जूडो भी खेली गई। टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में भोपाल के बाक्सर विकास, आदर्श, गोपाल, आकाश, हिदेश, मयंक तथा बालिका वर्ग में भोपला की महेश्वरी, खुशी, माही लांबा, रिंकी, मुस्कान, संजू और बडूसी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल बुधबार को खेले जाएंगे।
जूडो में भोपाल के अमृतराज ने जीता स्वर्ण
जूडो में भोपाल के अमृतराज ने 30 किलो वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसमें अमन दूसरे और शाश्वत तीसरे रहे। अमृतराज के अलावा शहडोल की आरती सिंह, चंबल की निधि यादव, चंबल की सपना जाटव, उज्जैन की निहारिका सोनी और भूमिका ने स्वर्ण पदक जीते।