भोपाल | भोपाल की पहलवान पुष्पा विश्वकर्मा ने तीसरी बार मप्र केसरी खिताब जीता। वे इससे पहले उत्तरप्रदेश और उज्जैन में आयोजित भारत केसरी प्रतियोगिता में यह खिताब जीत चुकी है। जबलपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में पुष्पा के अलावा भोपाल की रोशनी यदुवंशी, रमन यादव, ज्योति सरयाम ने स्वर्ण जीते। जबकि गैसू राहंगडाल ने और सुष्मा सरयाम ने रजत जीते। सभी खिलाड़ी अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल गप्पू उस्ताद में कोच फातिमा बानो से इस खेल की बारीकियां सीख रही हैं।