भोपाल। चैन्नई में आयोजित जूनियर नेशनल सेलिंग और इंटरनेशनल रिगाटा चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक तथा मुम्बई में आयोजित वाॅय.ए.आई. सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के जूनियर एवं सीनियर सेलिंग खिलाड़ियों ने गत दिवस टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की। खेल मंत्री ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। खेल मंत्री ने अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी श्री जी एल यादव से चर्चा कर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण संबंधी जानकारी हासिल की । इस मौके पर मौजूद संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेंद्र जैन ने भी पदक विजेता खिलाड़ियों को शाबाशी और बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई में आयोजित याटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ;ल्।प्द्ध सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक अर्जित कर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता के महिला वर्ग 49मत गि टीम इवेंट में एकता यादव और शैला चार्ल्स की जोड़ी ने एक स्वर्ण जीता। इसी तरह चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग 49मत टीम इवेंट में अमन व्यास और शुभम पिल्लई की जोड़ी ने रजत पदक अर्जित किया। इसी प्रकार चैन्नई में आयोजित जूनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप की लैजर 4.7 स्पर्धा में अकादमी की हर्षिता तोमर ने स्वर्ण, महक मानकर और राम मिलन यादव ने एक-एक रजत पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता के 29मत इवेन्ट में प्रदीप ठाकुर और आप्टीमिस्ट क्लास में उमा चैहान ने एक-एक स्वर्ण पदक तथा श्रद्धा वर्मा ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार इंडिया इन्टरनेशनल रिगाटा (चैम्पियनशिप) के 29मत इवेन्ट में प्रदीप ठाकुर ने एक स्वर्ण, लेजर 4.7 बालिका वर्ग में हर्षिता तोमर ने रजत और महक मानकर ने कांस्य तथा लेजर 4.7 बालक वर्ग में राम मिलन यादव ने कांस्य पदक अर्जित किया।