भोपाल।दैनिक भास्कर ने पत्रिका को नौ विकेट से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है। दिन के एक अन्य मैच में दैनिक कौसर ने जनचर्चा को भी नौ विकेट से ही हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर शनिवार को पहले मैच में पत्रिका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन बनाए। इसमें कप्तान मुकेश विश्वकर्मा ने 47 रनों की पारी खेली। जबकि प्रतीक ने 13 और सुभाष ने 12 रनों का योगदान दिया। भास्कर की ओर से कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी और प्रदीप भट्ट ने दो-दो विकेट लिए। जबकि पीसी रजक और रोहिताश मिश्रा को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में दैनिक भास्कर ने जरूरी रन 12 ओवर में एक विकेट पर बना लिए। इसमें प्रदीप भट्ट और रोहिताश मिश्रा ने नाबाद 45-45 रनों की पारी खेली। जबकि रामकृष्ण यदुवंशी ने एक गगनचुंबी छक्के की सहायता से 27 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे मैच में दैनिक कौसर ने आठ विकेट पर 141 रन बनाए। इसमें राहुल ने 41 रन बनाए। दीपक मालवीय ने पांच विकेट लिए। जवाब में जनचर्चा सात विकेट पर 132 रन बना सकी। सोनू ने 43 और संकेत ने 39 रन बनाए। लखन ने तीन और सागर ने दो विकेट लिए। भास्कर के प्रदीप भट्ट और कौसर के लखन डिजीआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें कृष्णा मर्केंटाइल बैंक के मैनेजर पीएन गुप्ता, स्थानीय पार्षद मोनू गोहल ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
दैनिक जागरण बनाम नवदुनिया
सुबह 8.30 बजे से
मेट्रो पोस्ट बनाम नेपाल दूत
दोपहर 12.00 बजे से