भोपाल। तनीषा इलेवन ने जेडी इलेवन को एकतरफा 53 रनों से हराकर यहॉ खेली जा रही विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बनाई। अन्य मुकाबलों में एचएनसी, गोपाल पाण्डे फैंस क्लब व आरबीआई इलेवन ने भी अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता स्थानीय एफ सेक्टर, बरखेडा पठानी, भेल में खेली जा रही है। आज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए तनीषा इलेवन ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 108 रन बनाए। धर्मेंन्द्र ने 20 व फैजान ने 19 रनों की आकर्षक पारी खेली। जेडी इलेवन की ओर से प्रशांत ने 3 व राकेश ने 2 विकेट अर्जित किये। जवाबी पारी खेलते हुए जेडी इलेवन टीम तनीषा इलेवन की कसी हुई गेंदबाजीं के सामने 55 रन बना सकी। पंकज 12 रन ही दोहरी रनसंख्या तक पहुॅचने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। तनीषा इलेवन की ओर से गणेश ने 3, लक्ष्मण व अरूण ने 2-2 विकेट चटकाए।
दूसरे मैच में एचएनसी ने पहले खेलते हुए 102 रन बनाए। हनीफ ने 25 व मोहसिन ने 23 रन की पारी खेली। आरसीसी की ओर से देवेन्द्र ने 3 व विनोद ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए आरसीसी टीम 44 रन ही बना सकी। एचएनसी ने 58 रनों से जीत दर्ज की। एक अन्य मुकाबले में गोपाल पाण्डे फैंस क्लब ने परवेश 16 व हरिओम के 10 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 70 रन बनाए। परमेश्वर क्लब की ओर से देवकरण ने 4, मोनू ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परमेश्वर क्लब की टीम 53 रन ही बना सकी।