कानपुर।कोहली के रणबांकुरे,तो मोर्गन की सेना कानपुर पहुंच गई है। सोमवार शाम खिलाड़ियों का स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर किया गया। दोनों टीमों ने एकसाथ होटल लैंडमार्क में प्रवेश किया। भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी एक घंटे बाद पहुंचे, जबकि रैना और मनदीप देर रात ग्रीनपार्क में होने वाले टी-20 मैच के लिए होटल लैंडमार्क पहुंचे। इसी के साथ ही २६ जनवरी को होने वाले टी-20 मैच रोमांच नजर आने लगा है।दोनों टीमें कोलकत्ता में आखिरी एकदिवसीय मैच खेलने के बाद होटल लैंडमार्क पहुंची थी। इसके इतर भारतीय टीम के तीन सदस्य आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और यजुवेंद्र चहल इनोवा कार से एक घंटा बाद होटल लैंडमार्क में पहुंचे।