28.8 C
New Delhi
Tuesday, May 6, 2025

‘‘विधायक कप’’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल। म0प्र0 शासन, खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में 23 जनवरी 2017 को बैरसिया विधानसभा अन्तर्गत शा0 माध्यमिक शाला, परवलिया सड़क, भोपाल के खेल प्रांगण में विष्णु खत्री विधायक कप’’ का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत बालिकाओं की खो-खो, खेल प्रतियोगिता तथा वरिष्ठ महिलाओं हेतु कुर्सी दौड़ का आयोजन किया। प्रतियोगिता में लगभग 150 बालिकाआंे ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधायक द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बालिका खिलाड़ियों को ट्राफी व प्रमाण-पत्र प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया। साथ प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्षन करने वाली बालिका कु. पलक मारन, ‘‘ग्राम कालाखेड़ी’’ को रू. 2100/- की प्रोत्साहन राषि से सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी, श्री जोस चाको, प्राचार्य श्रीमती कुसुम शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री तीरथसिंह मीणा, उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन मीना, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य श्री रामेशवर लेवा, विशेष रूप से उपस्थित थें। इस प्रतियोगिता में विजेता शा0 मा0 विद्यालय, कुराना, उपविजेता शा0 मा0 विद्यालय परवलिया तथा तृतीय स्थान एम0एस0 बगोनिया विद्यालय की टीमें रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्षन जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, भोपाल श्री जोस चाको द्वारा किया गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles