27.9 C
New Delhi
Thursday, May 1, 2025

राज एक्सप्रेस, सेंटमाइकल और अंकुर अकादमी फाइनल में

भोपाल। सेंट माइकल ने एनसीसीसी को एक विकेट से तथा अंकुर अकादमी ने मयंक अकादमी को 47 रनों से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2017 के अकादमी वर्ग में के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इधर राज एक्सप्रेस भी फाइनल में पहुंच गया है। उसने सेमीफाइनल में भास्कर को तीन विकेट से हराया।
बाबे आली मैदान पर एनसीसीसी ने चार विकेट पर 184 रन बनाए। इसमें समय ने 59 और अनुपम ने 49 रन बनाए। जवाब में सेंट माइकल ने नौ विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें जुबैर ने 35, समीर ने 23 और सोनू बाथम तथा सोहेल मसूद ने 20-20 रन बनाए। दूसरे मैच में अंकुर अकादमी ने तीन विकेट पर 187 रन बनाए। इसमें वरुणेश शर्मा ने 107 रनों की पारी खेली। कनिष्क दुबे ने 50 रन बनाए। जवाब में मयंक अकादमी 140 रन बना पाई। प्रथममेश, प्रांजल और तनमय ने दो-दो विकेट लिए। ओल्ड कैंपियन मैदान पर भास्कर ने सात विकेट पर 138 रन बनाए। इसमें प्रदीप भट्ट ने 85 और रूपेश राय ने 22 रन बनाए। जवाब में राज एक्सप्रेस ने जरूरी रन 17 ओवर में सात विकेट पर बना लिए। इसमें सनी ने 37, जलील ने 38 और धर्मेंद्र ने 36 रन बनाए। सनी, वरुणेश और सोहेल डिजीआना मैन आफ द मैच रहे। उन्हें यूनियन बैंक के चीफ मैनेजर बीएस मथारू और आईईएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के डीन स्टूडेंट वेलफेयर दीपन अधिकारी ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles