भोपाल। खेल एवं युवक कल्याण विभाग, म.प्र. तथा म.प्र. शतरंज संघ के तत्वाधान में एकेडमी ऑफ चैस एज्युकेशन, भोपाल द्वारा अंकुर खेल परिसर में आयोजित विधायक ट्राफी महिला शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में शिवानी जुत्सी रोमांचक मुकाबले में तनीषा अग्रवाल को हराकर शीर्ष पर रहीं। प्रतियोगिता में एकेडमी ऑफ चैस ए-टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं भोपाल जिला शतरंज संघ को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। एकेडमी ऑफ चैस बी-टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं व्यक्तिगत खिताब में शिवानी जुत्सी अपने सभी मैच जीतकर 05 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। परिधी श्रीवास्तव 04 अंक के साथ दूसरे स्थान पर तथा तनीषा अग्रवाल 04 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। जबकि अर्पिता तिवारी, हर्षिता शुक्ला और भावना चौबे क्रमशः चौथे, पाँचवे और छठवें स्थान पर रही। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मध्यक्षेत्र के विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह द्वारा श्री कपिल सक्सेना, सचिव, म.प्र. शतरंज संघ, श्री जे.सी. चाको, जिला खेल अधिकारी एवं श्री दीपक चिवंडे, सचिव, भोपाल जिला शतरंज संघ की उपस्थिति में दिया गया।