भोपाल। भेल भोपाल ने अतिरोमांचक मुकाबले में आरसीसी को अतिरिक्त समय में 55-54 (47-47) अंकों से हराकर विधायक ट्रॉफी बास्केटबाल प्रतियोगिता जीत ली। डीबीए भोपाल तीसरे स्थान पर रही। आरसीसी की गीतांजलि को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। जेपी नारायणन भेल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित इस प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। विजेता टीम से नेहा व स्नो ने 13-13, निधि व यशस्वनी ने 10-10 अंक बनाए। आरसीसी की ओर से गीतांजलि ने 23 अंक बनाए। पुरस्कार वितरण सुधीर शुक्ला, एमडी, कृष्णा रियल इस्टेट, गोपाल शिरोडे, साहू अब्राहम, जॉयसन ने किया।