37.1 C
New Delhi
Saturday, May 24, 2025

आरजीआई ने अंतिम गेंद पर जीता क्रिकेट खिताब

भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे विहान 2017 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में आज गली क्रिकेट, स्लो बाइक रेस, कैरम तथा एथेलेटिक्स पजल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। गली क्रिकेट के अंतर्गत आज 5 राउण्ड के मैच खेले गए जिसमें आरजीआई रॉयल तथा हिट एण्ड रन टीमें फाइनल में पहुंचीं। कुल 8 खिलाडी और 6 ओवरों के रोमांचक फाइनल में आरजीआई रॉयल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। हिट एण्ड रन टीम ने 38 रन बनाए जिसके जवाब में आरजीआई रॉयल ने आखिरी बाल पर चार रन जड़कर 1 विकिट से मुकाबला जीत लिया।

7cricket-winnerटूर्नामेंट का दूसरा आकर्षण 100 मीटर की स्लो मोटरसाइकिल रेस था जिसमें बाइकर्स अपनी बाइक्स को मुश्किल संतुलन के साथ अत्यंत धीमे चलाते नजर आए। इस प्रतियोगिता में सैयद उमर ने 4.20 सैकण्ड समय में पूरी कर प्रथम पुरस्कार जीता जबकि मोहम्मद आमिर 4.05 सैकण्ड के साथ दूसरे स्थान पर आए। एथेलेटिक्स पजल का पहला पुरस्कार आरआईटीएस के सुदीप और अफजल की जोड़ी ने जीता जबकि आरआईटीएस के ही अनुज्ञा और चंदन दूसरे स्थान पर रहे। कैरम के अंतर्गत पांच मुकाबले हुए जिसमें कमलेश डेहरिया और चंदन कुमार ने फाइनल में जगह बनाई। इन दोनों के बीच हुए मुकाबले में कमलेश ने 23 अंकों से पहला स्थान हासिल किया जबकि चंदन दूसरे स्थान पर रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles