भोपाल। भोजपुर क्लब ने एडवोकेट एकादश को सात विकेट से हराकर तीसरी स्व. अविनाश संजर स्मृति मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दिन के एक अन्य मैच में डायनामिक क्लब ने एमपीईबी को छह विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में दिन के पहले मैच में एडवोकेट एकादश ने सात विकेट पर 120 रन बनाए। इसमें नित्यानंद व्यास ने 50 रन बनाए। जी सतीश कुमार और गुरदीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में भोजपुर क्लब ने जरूरी रन 12 ओवर में तीन विकेट पर बना लिए। इसमें सतीश कुमार ने 36 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली। वे मैन आफ द मैच रहे। दूसरे मैच में एमपीईबी ने 18 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाए। इसमें समीर मिरीकर ने 40 और पियूष ने 28 रन बनाए। प्रवीण ने तीन तथा प्रदीप ने दो विकेट लिए। जवाब में डायनामिक क्लब ने 13.2 आेवर में चार विकेट पर 128 रन बना मैच आसानी से जीत लिया। इसमें पुनीत ने 57 रनों की पारी खेली। प्रदीप ने 33 रन बनाए। वे मैन आफ द मैच रहे। इससे पहले मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के सचिव डॉ. सुशील सिंह ठाकुर ने परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर आकाशदीप डेहरिया और भूपेंद्र सिंह शर्मा आदि उपस्थित थे।