विशाखापटनम। प्लेयर ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक (126 रन) और राहिल शाह (3/40) के दम पर तमिलनाडु ने भारत- बी को 42 रन से हराकर देवधर ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु टीम इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी भी जीत चुकी है। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 303/9 बनाया। जवाब में पार्थिव पटेल के नेतृत्व वाली भारत बी टीम 46.1 ओवर में 261 रन बना सकी। तमिलनाडु की पारी में नारायण जगदीशन ने 55 रन का योगदान दिया। इसके अलावा बाबा इंद्रजीत ने नाबाद 31 रन बनाए। भारत- बी के लिए तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने 39 रन देकर पांच विकेट झटके। जवाब में भारत बी टीम 46.1 ओवर में 261 रन पर सिमट गई। कप्तान पार्थिव पटेल (15) , शिखर धवन 45, हरप्रीत सिंह (36) और गुरप्रीत सिंह 64 रन बनाए। स्कोर तमिलनाडु : 303/9 , भारत बी : 261