भोपाल। पांचवें इंजीनियर्स ओलंपिक का एलएनसीटी में मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष एवं एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे के मुख्य आतिथ्य में भव्य शुभारंभ हुआ। सचिव चौकसे के जन्मदिन पर ही इस ओलंपिक का आयोजन किया जाता है। स्पर्धा सचिव पंकज जैन और सभी खिलाडिय़ों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मंगलवार को फुटबॉल के मुकाबलों में एसआईआरटी ने टीआईटी को पेनल्टी शूट में 4-1 से हराया। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। ओरिएंटल ने फार्मेसी को 4-0 से, ट्रूबा ने कार्पोरेट को 2-0 से पराजित किया। कैरम में सुमित छटवानी, तरुण चोखे, रवि कुशवाह, होमल इवनाती, जेएनसीटी की कुहू और हिमानी सोनी ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। टेबल टेनिस में यश शाक्येवार ने समित मेहरा को 3-0 से, अनंत गुप्ता ने गणेश पटेल को 3-0 से, गीत जिज्ञासी ने अर्पित सर्राफ को इसी अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। शतरंज में अंशुल सक्सेना, गौरव तिवारी, मुकुल आनंद साहू ने जीत दर्ज की।