भोपाल | मोहित एकादश, धीरज होतवानी क्लब और नीरज इलेवन ने जीत दर्जकर सिंधी प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। बाबे आली मैदान पर विकास वाधवानी टीम ने 9/94 रन बनाए। जवाब में मोहित एकादश ने 8वें ओवर में जीत दर्ज की। जबकि अंडर-20 के फाइनल में सौरभ इलेवन ने 98 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में धीरज होतवानी क्लब ने 9.3 में ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं अंडर-15 वर्ग में हर्ष ने 70 रन बनाए। जिसे नीरज इलेवन ने 7.4 ओवर में बना लिए। मैन ऑफ द मैच अमित फुलवानी, जतिन रहे। इन्हें भी मिले पुरस्कार : मैन ऑफ द सीरीज मोहित सचदेव, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- मनोज लालवानी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक- राकेश, गेंदबाज- लकी।