भोपाल | जिले में महीने भर चले ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर में लगभग 7000 बच्चों ने 20 खेलों की बारीकियां सीखीं। ग्रामीण और शहरी इलाकों को मिलाकर यहां कुल 70 स्थानों पर कैंप लगाए गए। शुक्रवार को अंकुर मैदान पर शिविर का समापन हुआ, जिसमें बच्चों को प्रमाण पत्र व टी-शर्ट बांटे गए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक, सुरेन्द्रनाथ सिंह, जलालउद्दीन रिजवी, पूर्व ओलम्पियन व अर्न्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के मुख्य आतिथ्य तथा महबूब खॉन, अर्न्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, विशेष अतिथि एवं राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय प्रशिक्षकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ए0 सुरेष, के0 अब्बास, बास्केबॉल प्रषिक्षक, मुख्तारसिंह, अर्न्तराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रषिक्षक, विजय शाह, कराते प्रषिक्षक, श्री हलीम असगर, हॉकी प्रषिक्षक, श्री सिराजुद्दीन, श्री शाहवर अली, हॉकी प्रषिक्षक, श्री सादाब खान, हॉकी प्रषिक्षक, श्री जामरान, क्रिकेट प्रषिक्षक, श्री शोके सईद शेख, कराते, श्री पी0 उत्तमन, व्हालीबॉल प्रषिक्षक, कु0 नीतू शर्मा, बैरसिया, श्रीमती हेमलता छतवानी, व्हालीबॉल प्रषिक्षक आदि उपस्थित थे।
श्री जोस चाको, जिला खेल अधिकारी, भोपाल द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ, व पुष्पहार से स्वागत कर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। भोपाल जिले में दिनांक 01 मई से 31 मई 2017 तक लगभग 70 से अधिक खेल स्थलों पर विभिन्न खेल षिविरों का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 7000 बालक/बालिकाओं ने खेलों का प्रषिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण षिविर के सफल आयोजन पर खेल और युवा कल्याण विभाग को बधाई देते हुये जिला खेल अधिकारी, श्री जोस चाको को उनके उत्साह व कार्यकुषलता की सराहना करते हुये शुभकामनायें दी । साथ ही खिलाड़ियों को आशीषवचन देते हुये सदा खेल से जुडें रहने व आगे बढ़ने को कहा । कार्यक्रम के अंत में प्रषिक्षण षिविर में प्रषिक्षण देने वाले प्रषिक्षकों को पुरस्कार स्वरूप टेªकसूट तथा खिलाड़ियों को टी-शर्ट, प्रमाण पत्र प्रदाय कर ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण षिविर 2017 का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्षन श्री जे0सी0 शर्मा द्वारा किया गया।