भोपाल | प्रदेश के नौ तैराकों ने राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। सलैया के राजीव गांधी तरण ताल में शुक्रवार को ट्रायल के अंतिम दिन चार ग्रुपों में करीब 100 इवेंट के ट्रायल हुए, जिसमें नौ खिलाड़ियों ने क्वालीफाईंग टाइम हासिल किया। टीम की घोषण शनिवार को की जाएगी। ट्रायल के बाद शुक्रवार शाम मप्र तैराकी संघ की बैठक हुई। जिसमें वाटर पोलो टीम का चयन किया गया। यह टीम 28 से 30 जून तक सब जूनियर और 3से 6 जुलाई तक जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।