जमैका। विंडीज के खिलाफ 5वें वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी 28वीं सेंचुरी जड़कर विंडीज को 8 विकेट से मात दी। इसके साथ ही इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। 206 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज धवन जल्द ही आउट हो गए। तीसरे नंबर पर उतरे विराट ने रहाणे (36) के साथ मिलकर 79 रन की पार्टनरशिप की। रहाणे के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक ने नाबाद 50 रन और विराट कोहली ने नाबाद 111 रन बनाकर मैच को जीत के दहलीज तक पहुंचाया।
बता दें कि भारत और विंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां मैच जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेला गया। विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। विंडीज की शुरूआत काफी अच्छी रही, सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। वेस्ट इंडीज का पहला विकेट 39 रन के स्कोर पर गिरा। लेविस को 9 रन के स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने कैच आउट कराया। इसके कुछ देर बाद ही होप (46) और चेज (0) पर आउट हो गए। तीन विकेट गिरने के बाद होप और मोहम्मद ने 39 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन केदार ने मोहम्मद को अपने ही हाथों कैच कराकर चौथा झटका दिया। इसके बाद कप्तान कप्तान होल्डर और होप ने मिलकर 48 रन और जोड़े। कप्तान होल्डर 36 रन बनाकर आउट हुए। विंडीज की ओर से सर्वाधिक रन शाई होप ने 51 रन बनाए। इसके बाद विंडीज टीम के आखिरी ओवरों में विकेट गिरते रहे और स्कोर 200 के पार पहुंच गया। वेस्ट इंडीज ने भारत के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा।
प्लेइंग इलेवनः
वेस्टइंडीजः एविन लेविस, काइल होप, शाई होप, रस्टन चेज, जेसन मोहम्मद, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, देवेंद्र बिशू, अलजारी जोसेफ, केसरिक विलियम्स।
भारतः अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।